Urduduniyanews72
उ.मा.वि.चकगुलामुद्दीन में बच्चों ने बिखेरे जलवे
शिक्षक अनिल ने अपने रचे गीत 'बच्चे चकुलामुदीन वाले' को,जब बच्चों के साथ स्वर दिए तो कार्यक्रम स्थल तालियों से गूंज उठा
पटेढी बेलसर,रिपोर्टर :-
स्वतंत्रता दिवस की 78 वीं जयंती प्रखंड में धूमधाम से मनी l इस मौके पर उ.मा.वि.चकगुलामुद्दीन में बच्चों ने अपनी कलाओं का जलवा बिखेरा l एक-पर-एक देशभक्ति गीत परोसकर श्रोताओं का दिल जीत लिया l सात शहीदों के स्वांग के साथ छात्रा शिवानी ने "ऐ मेरे वतन के लोगों'' के बोल वाले गीत पर जिस तरह लिप्सिंग किया उसे देख दर्शक भाव-विभोर हो गए l तत्पश्चात बच्चों ने देशभक्ति के एक-पर-एक गीत प्रस्तुत कर दर्शकों का दिल जीत लिया l कार्यक्रम के अंत में शिक्षक अनिल कुमार ने बच्चों के साथ अपने रचे गीत "बच्चे चकगगुलामुद्दीन वाले" को जब स्वर दिया तो कार्यक्रम स्थल तालियों से गूंज उठा l कार्यक्रम को रुप देने में शिक्षक शत्रुधन राम व रुपेश कुमार ने अहम् भूमिका निभायी थी l शिक्षक जिआउल अजीम ने अपने यांत्रिकी सहयोग से प्रस्तुतियों को जीवंत बना दिया था l मौके पर शिक्षक जुल्फेकार अली खां,सतीश कुमार आदि ने कार्यक्रम को संबोधित कर शिक्षकों एवं छात्रों को शाबाशी दी l ज्ञात हो कि सात शहीद बनने वाले छात्रों में क्रमश:अभिषेक कुमार,अमनदीप,आदित्य,चंदन,विवेक,प्रिंस,सूरज,विट्टू ,अनुरागप्रमुख थे जबकि भारत मां का स्वांग रिद्धि ने रचा था l इसके साथ-साथ समीक्षा,सोनाली,अमीषा,शिवानी,संजना,साक्षी,स्नेहा,खुशी,आकांक्षा,रीतिका,प्रियांशु,जिज्ञासा,मोना,छोटी,प्रियांशु, विजयलक्ष्मी,सिमरन,मुस्कान,राजनंदिनी,गुड़िया ने अपनी कलाओं का जलवा बिखेरा l मौके पर विद्यालय के शिक्षक,शिक्षिकाएं,शिक्षकेत्तर कर्मी व जन प्रतिनिधि सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे lकार्यक्रम का संचालन प्रभारी प्रधानाध्यापक अमरेन्द्र कुमार व शारीरिक शिक्षक अभय कुमार ने संयुक्त रुप से किया था।
کوئی تبصرے نہیں:
ایک تبصرہ شائع کریں